शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशबिजली बिल वृद्धि और अघोषित कटौती के विरोध में कांग्रेस का विधानसभा...

बिजली बिल वृद्धि और अघोषित कटौती के विरोध में कांग्रेस का विधानसभा घेराव: नेता प्रतिपक्ष की अध्यक्षता में रणनीति बैठक

कोरबा (पब्लिक फोरम)। राज्य में बिजली बिल में अप्रत्याशित बढ़ोतरी, अघोषित बिजली कटौती, और कानून व्यवस्था में गिरावट के खिलाफ कांग्रेस ने 24 जुलाई को विधानसभा घेराव का निर्णय लिया है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय कोरबा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक फूलसिंह राठिया सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बैठक को संबोधित करते हुए कोरबा जिले के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को घेराव कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जिले के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, पार्षदगण और अन्य मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग के पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर बैठकें आयोजित कर कार्यकर्ताओं को 24 जुलाई को राजधानी रायपुर में मंडी गेट पंडरी तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय को समय पर सूचित करने की भी हिदायत दी।

बैठक में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें सुरेश कुमार सहगल, अरूण वर्मा, कृपाराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, पालुराम साहू, रवि चंदेल, अनुज जायसवाल, गंगाराम भारद्वाज, बसंत चन्द्रा, देवीदयाल सोनी, रमेश नवरंग, सीताराम चौहान, डॉ. मनहरण राठौर, रूपा मिश्रा, गीता गभेल, बच्चू लाल मखवानी, रामगोपाल यादव, मदन राठौर, प्रदीप अग्रवाल, एफ डी मानिकपुरी, मनोज चौहान, प्रशांति सिंह, दोशरण प्रताप सिंह, राजेश पुरी गोस्वामी, प्रमोद श्रीवास, फरियाद अली रिजवी, अमित भदौरिया, थिरमन दास महंत, अश्वनी पटेल, विवेक श्रीवास, अमित सिंह, सुभाष राठौर, चन्द्रकुमार निर्णेजक, राजेश यादव, प्रेमलता मिश्रा, त्रिवेणी मिरी, सुनीता तिग्गा, माधुरी ध्रुव, सीमा उपाध्याय, रीता वर्मा, गीता महंत, दुर्गा सिंह राजपूत, संजीदा बेगम, सुमन सारथी, अमरू दास महंत, शिवनारायण दास, पंकज अग्रवाल, विनोद सोनकर, द्रोपदी तिवारी, महेन्द्र निर्मलकर, व्यास नारायण, लक्ष्मण लहरे, अशोक श्रीवास, चित्रलेखा श्रीवास, फुलदास महंत, ए डी जोशी, महेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश गोस्वामी, बालकिशन, प्रदीप जायसवाल, राजकुमार श्रीवास, भरतलाल साहू, विरेन्द्र चंदन, टिकी महंत, कमला बाई कंवर, इन्द्रपाल कंवर, मीनेशपुरी, अजय दिवान, फिरोज अनंत, रामकुमार राठौर, ललीत सोनवानी, रनत यादव, राजेन्द्र कंवर, गोविन्द ठाकुर, डोरेलाल कंवर, श्यामल दिनकर, डॉ. हेमकुमार, महेन्द्र साहू, लखन लाल सहित अनेकों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी नेताओं ने एक स्वर में बिजली बिल में बढ़ोतरी, अघोषित बिजली कटौती और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के खिलाफ सशक्त आंदोलन की आवश्यकता पर बल दिया। उनका मानना है कि सरकार को जनता की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए और तत्काल समाधान निकालना चाहिए।
24 जुलाई को होने वाला विधानसभा घेराव कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए एक महत्वपूर्ण मौका होगा, जहां वे जनता की आवाज बुलंद करेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments