गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशमुख्यमंत्री की नई पहल: नागरिकों को परिवहन विभाग से मिली नई सुविधा

मुख्यमंत्री की नई पहल: नागरिकों को परिवहन विभाग से मिली नई सुविधा

एक जुलाई से लागू होगी यह सुविधा, ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र अब परिवहन कार्यालयों से प्राप्त होंगे

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर अब नागरिकों को परिवहन विभाग के माध्यम से एक नई सुविधा मिलने जा रही है। ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र अगर गलत पते के कारण आवेदक के पास नहीं पहुंचते हैं, तो अब ये दस्तावेज़ उनके जिले के क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन कार्यालयों से प्राप्त किए जा सकेंगे। यह सुविधा एक जुलाई से लागू होगी।
मुख्यमंत्री श्री साय के संज्ञान में यह बात आई कि कई ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र, जो डाक के माध्यम से भेजे गए थे, गलत पते के कारण नया रायपुर स्थित परिवहन विभाग के मुख्यालय इन्द्रावती भवन में वापस लौट आते थे। इस कारण आवेदकों को अपने दस्तावेज़ प्राप्त करने के लिए नया रायपुर आना पड़ता था। मुख्यमंत्री ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि किसी कारणवश अप्राप्त रहे ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र संबंधित जिले के क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से वितरित किए जाएं।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब आवेदकों को नवा रायपुर आने की आवश्यकता नहीं होगी। वे अपने जिले के संबंधित परिवहन कार्यालय में जाकर वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में सभी अधीनस्थ कार्यालयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments