back to top
रविवार, जुलाई 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशमध्य भारत का श्रेष्ठतम मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में: सांसद ज्योत्सना...

मध्य भारत का श्रेष्ठतम मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में: सांसद ज्योत्सना महंत का संकल्प

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने निर्वाचन के उपरांत पहली बार कोरबा का दौरा किया। इस दौरान वे बिसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सा संस्थान (मेडिकल कॉलेज) झगरहा पहुंचीं और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में स्थापित स्व. बिसाहू दास महंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनका आशीर्वाद लिया।

मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद उन्होंने मेडिकल प्रबंधन के साथ एक बैठक की। प्रबंधन ने उन्हें जानकारी दी कि पहले इस मेडिकल कॉलेज में केवल 35 चिकित्सक थे, लेकिन वर्तमान में 122 चिकित्सक और विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इतने ही और चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के खुलने से जिला अस्पताल की चिकित्सकीय सुविधाओं में वृद्धि हुई है और मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। प्रारंभिक वर्षों में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब हम सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर इन समस्याओं को हल करना है। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज को छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि मध्य भारत का बेहतरीन मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रयास किया जाएगा।

सांसद ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकीय टीम और छात्र-छात्राओं के लिए आवास और हॉस्टल की सुविधा के लिए जिला प्रशासन, निजी और सार्वजनिक उपक्रमों के साथ खनिज न्यास से मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार से प्राप्त राशि के अलावा, जिले को मिलने वाले खनिज न्यास की राशि का भी उपयोग किया जाएगा।
सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में और भी बेहतर सुविधाएं इस चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध होंगी। उनका लक्ष्य है कि कोरबा का यह मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि मध्य भारत का सबसे बेहतरीन मेडिकल कॉलेज बने।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, डॉ. रविकांत जाटवर, सिविल सर्जन डॉ. गोपाल कंवर, कांग्रेस नेता हरीश परसाई, और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

50 साल की सेवा, फिर भी न कर्मचारी का दर्जा, न...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हक और उनका संघर्ष: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन रायपुर/नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। देशभर में कार्यरत करीब 27...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments