back to top
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
होमकोरबाघंटाघर महाराणा प्रताप चौक सड़क का डामरीकरण प्रारंभ

घंटाघर महाराणा प्रताप चौक सड़क का डामरीकरण प्रारंभ

कोरबा (पब्लिक फोरम)। नगर पालिक निगम के द्वारा घंटाघर से महाराणा प्रताप चौक बुधवारी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्व.बिसाहूदास महंत स्मृति उद्यान के समीप सड़क डामरीकरण का कार्य आज प्रारंभ कर दिया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया, कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

उल्लेखनीय है कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की विशेष पहल पर जिला खनिज न्यास मद से कोरबा शहर की प्रमुख 06 सड़कों के नवीनीकरण, डामरीकरण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई थी, इसी कार्य के अंतर्गत उक्त मार्ग का भी डामरीकरण कार्य कराया जा रहा है। घंटाघर चौक से महाराणा प्रताप चौक की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग में बडे़ नाले के निर्माण के दौरान सड़क की ऊंचाई बढ़ाई गई थी, वर्षा ऋतु प्रारंभ हो जाने के कारण डामरीकरण का कार्य नहीं किया जा सका था, जिससे उक्त मार्ग में आवागमन में परेशानी होती थी, अब वर्षा ऋतु समाप्त होते ही नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा सड़क डामरीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

आज महापौर राजकिशोर प्रसाद ने उक्त डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया, उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें, सड़क की लेबलिंग पर विशेष फोकस करें ताकि सड़क पर पानी का जमाव न होने पाए। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, एल्डरमेन आरिफ खान, जोन कमिश्नर आर.के.चौबे, सहायक अभियंता एच.आर.बघेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments