बुधवार, दिसम्बर 4, 2024
होमआसपास-प्रदेशजनता के आशीर्वाद और समर्थन पर नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद ने व्यक्त...

जनता के आशीर्वाद और समर्थन पर नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद ने व्यक्त किया आभार

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरबा संसदीय क्षेत्र की जनता तथा समस्त मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आम जनता का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन एवं सहयोग उन्हें प्राप्त हुआ है।

डॉ. महंत और सांसद महंत का कहना है कि जनता का आशीर्वाद सदैव महंत परिवार के साथ रहा है, और इस चुनाव में भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिला है। मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसके लिए वे प्रशंसा और बधाई के पात्र हैं। नेता प्रतिपक्ष और सांसद ने इस आशा के साथ कि जनता का स्नेह और समर्थन बना रहेगा, संपूर्ण संसदीय क्षेत्रवासियों को पुनः आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments