गर्मी में राहत की एक अनूठी पहल
कोरबा। आज सुबह 11 बजे, कोरबा विधायक कार्यालय, टीपी नगर में, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शीतल शरबत केंद्र का उद्घाटन किया। शांति देवी मेमोरियल सोसाइटी के तत्वावधान में इस केंद्र का संचालन होगा। श्री अग्रवाल ने शरबत पिलाकर इसकी शुरुआत की और बताया कि गर्मी के दिनों में थके-हारे यात्रियों को शीतल पेय प्रदान करना एक पवित्र सेवा है। यह स्थान कोरबा के मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहाँ अब प्रतिदिन राहगीरों को शीतल शरबत प्राप्त होगा।
विशेष उल्लेखनीय है कि श्री अग्रवाल द्वारा इस स्थान पर प्रतिवर्ष शीतल जल और शरबत का निःशुल्क वितरण किया जाता रहा है। पूर्व मंत्री ने बताया कि शीतल शरबत मंदिर को प्रतिवर्ष उत्साहजनक प्रतिसाद मिलता रहा है। समाज के लोगों ने इसे एक नेक कार्य माना है और इसकी सराहना की है। श्रीकांत बुधिया ने कहा कि ‘जलदान महादान’ की प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए श्री अग्रवाल ने इस सेवा कार्य को आरंभ किया है, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर ने बताया कि यहाँ प्रतिदिन विभिन्न स्वादों के शरबत पिलाए जाते हैं, जिसमें आम, संतरा, नींबू, चीकू, अनानास जैसे फ्लेवर शामिल हैं। लक्ष्मी नरायण देवांगन ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना मानवता की सच्ची सेवा है, और श्री अग्रवाल की यह पहल सराहनीय है।
सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बंटी शर्मा ने कहा कि शीतल शरबत मंदिर का संचालन एक पुण्य कार्य है, जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों की प्यास बुझेगी और वे श्री अग्रवाल के प्रति कृतज्ञता प्रकट करेंगे।
इस अवसर पर नत्थुराम यादव, सत्येन्द्र वासन, उषा तिवारी, भावना जायसवाल, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, विकास सिंह, राकेश पंकज, मस्तुल कंवर, डॉ. ओम प्रकाश, सत्या साहू, गीता महंत, विनोद अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता और आम जन उपस्थित थे।
Recent Comments