जांजगीर/कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, डॉ. चरणदास महंत ने, भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर, उनके छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया।
कोरबा और जांजगीर में आयोजित समारोहों में, डॉ. महंत ने कहा कि बाबा साहब ने विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र, भारत के लिए संविधान की रचना की और सभी भारतीयों को समानता का अधिकार प्रदान किया। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर, यह देश और इसके नागरिक निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हैं।
Recent Comments