कोरबा। कोरबा में होली की रंगीली रंगोत्सव का आगाज हुआ पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास स्थान से। हर साल की तरह इस बार भी उनके आवास पर एक विशेष होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। यह जानकारी उनके निज सहायक सुरेश कुमार अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया है कि होली पर्व की पावन बेला में, 25 मार्च 2024 को सोमवार सुबह 8 बजे से अग्रसेन भवन के सामने स्थित जयसिंह अग्रवाल के आवास पर होली मिलन समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के निवासियों को जलपान और अबीर-गुलाल के साथ होली की मस्ती में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
होली के इस पावन पर्व पर लोगों को एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर प्रेम और सौहार्द्र के रिश्तों को और मजबूत बनाने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही, रंगों के इस उत्सव में डूबकर वे पुराने रिश्तों को नए रंग से रंग सकेंगे।
कोरबा में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के आवास पर होली मिलन समारोह: निमंत्रण
RELATED ARTICLES





Recent Comments