back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा लोकसभा 2024: वीडियोग्राफी कार्यों के लिए आवेदन आमंत्रित

कोरबा लोकसभा 2024: वीडियोग्राफी कार्यों के लिए आवेदन आमंत्रित

कोरबा। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कोरबा जिला अंतर्गत समस्त विधान सभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण, नामांकन कार्यवाही सामाग्री वितरण एवं प्राप्ति केन्द्र मतदान केन्द्र, मतगणना,उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों में वीडियोग्राफी किये जाने हेतु पंजीकृत तथा अनुभवी संस्थाओं /फर्मों से प्रति 08 घण्टे प्रति कैमरा प्रत्येक दिन के दर निर्धारण हेतु कोरबा जिले के लिए निविंदा 01 वर्ष के रेट कांट्रेक्ट के लिए आमंत्रित की गई है। निविदा फार्म 1000 रूपये नगद या डिमांड ड्राप्ट जमा कर सामान्य निर्वाचन कार्यालय कोरबा में निविदा प्रकाशन तिथि से दिनांक 12 मार्च को अपरान्ह 02 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है।

निर्धारित फार्म में पूर्ण रूप से भरी निविदा सामान्य निर्वाचन कार्यालय में 12 मार्च 2024 को अपरान्ह 03 बजे तक ही प्राप्त की जायेगी और उसी दिन अपरान्ह 04 बजे सभा कक्ष कार्यालय कलेक्टर कोरबा में उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी कोरबा जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in में अथवा इस कार्यालय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments