कोरबा/भैरोताल (पब्लिक फोरम)। वार्ड क्रमांक 57 भैरोताल में संविधान दिवस के साथ ही मितानिन दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद एमआईसी सदस्य सुश्री सुरती कुलदीप के द्वारा मितानिनों को श्रीफल एवं साड़ी के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वार्ड के महिला समिति के पदाधिकारियों ने भी मितानिनों का सम्मान किया।
पार्षद एमआईसी सदस्य सुरती कुलदीप ने कोरोना काल में उनके अदम्य साहस से कोरोना प्रभावित मरीजों तक कीट और दवाई घर घर पहुचानें और वर्तमान में प्रसूति में सहयोग के लिए प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया । जनवादी महिला समिति के राज्य संयोजक धन बाई कुलदीप ने कहा कि जिस तरह से मितानिन शब्द ही महान है छतीसगढ़ी परंपरा के मुताबिक बड़े हर्ष रस्म के साथ मितानिन बनाया जाता है दो परिवार अनंतकाल के लिए रिश्तों में बंध दुख सुख में साथ रहते आ रहे हैं। छग सरकार ने भी अपने मुहल्लो में महिलाओं की देखरेख तथा अस्पताल और जनता के बीच प्राथमिक कड़ी के रूप में सहयोग प्रशंसनीय है। इस संबंध में महिलाओं में जागरूकता लाने और अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाने की और भी ज्यादा जरूरत है।
संविधान दिवस के अवसर पर भारत के संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सुरती कुलदीप ने कहा कि आज समाज, देश का विकास, एकता अखंडता संविधान के प्रदत अधिकारों कर्तव्यों के कारण हुआ है। आज फर्जी राष्ट्रवाद, धार्मिक अंधविश्वास फैलाकर सत्ता पक्ष के द्वारा संविधान को ख़तम करने षड्यंत्र कर लोकतंत्र को ही खत्म किया जा रहा है। सत्ता, पूंजी और पद कुछ वर्ग के हाथ में रहे, केंद्रीय सत्ता कार्पोरेट घरानों के एजेंट के रूप में काम करते हुए संविधान के मूल स्वरूप को खंडित कर रही है। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान की रक्षा का शपथ भी लिया गया।
Recent Comments