गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशआई टी कोरबा महाविद्यालय के शासकीय करण प्रस्ताव को घोषणा पत्र में...

आई टी कोरबा महाविद्यालय के शासकीय करण प्रस्ताव को घोषणा पत्र में रखने हेतु भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन से की गई माँग

कोरबा (पब्लिक फोरम)। पूर्व महापौर भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन के महाविद्यालय में विजिट के दौरान कॉलेज के स्टाफ द्वारा शासकीय करण व आर्थिक संकट से निदान के लिये वित्तीय अनुदान हेतु माँग पत्र सौंपे गये। गौरतलब है कि पिछ्ले कुछ सालों से महाविद्यालय घोर संकटों से जूझ रहा है। स्टाफ न्याय हेतु शासन प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। मुख्यमंत्री के कोरबा प्रवास के दौरान महाविद्यालय के शासकीयकरण को लेकर कर्मचारियों की जो उम्मीदें थीं, वो सब निराशा में बदल गये।

आखिरकार पुन: उम्मीद के दिये को जलाते हुये महाविद्यालयीन स्टाफ ने भाजपा प्रत्याशी पूर्व महापौर लखन लाल देवांगन को कॉलेज की समस्या से अवगत कराते हुये आने वाले चुनावी घोषणा पत्र में कॉलेज के शासकीय करण प्रस्ताव एवं वित्तीय अनुदान के माँग को रखने हेतु ज्ञापन सौंपे।

इस दौरान महाविद्यालयीन स्टाफ प्रभारी प्राचार्य जी.एल.सोनकर, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रणय राही,पंकज स्वर्णकार, खूबचंद सुनहरे, अल्का शर्मा, नंद कुमार त्रिपाठी, सरोज देवांगन, लालिमा जायसवाल, गोपाल राठौर, सीताराम जाँगड़े , मनोज विश्नानी,कामेश देवांगन, महेंद्र माहेश्वरी,पुष्पा राठौर एवं अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments