बिहार (पब्लिक फोरम)। भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता का.राजाराम, 74 वर्ष का 01 सितंबर 23 की रात 11 बजे पीएमसीएच में निधन हो गया। कॉम राजाराम बिहार राज्य स्थाई समिति के वर्तमान सदस्य, कंट्रोल कमीशन के पूर्व चेयरमैन, केंद्रीय कमिटी के पूर्व सदस्य, आईपीएफ के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव और 74 आंदोलन के नेता थे।
कई दिनों से उनका खांसी–बुखार और यूरीन में इन्फेक्शन का जिइलाज चल रहा था। 27 अगस्त 23 की रात में बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें पीएमसीएच इमर्जेंसी में भर्ती कराया गया। वे दमा के पुराने मरीज थे और उन्हें हाई ब्लड प्रेशर भी था। कुछ साल पहले उनके प्रोस्टेट कैंसर का सफल ऑपरेशन दिल्ली एम्स में हुआ था। पीएमसीएच में भर्ती के दौरान पता चला कि उन्हें डायबिटीज भी हो चुका है। इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था और उन्हें इमर्जेंसी वार्ड से जेनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो सके थे। रात में उन्होंने खाना खाया और मृत्यु से तुरत पहले वे बात कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्होंने बोलना बंद कर दिया। उन्हें फिर इमर्जेंसी में ले जाया गया जहां उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कॉम राजाराम का पार्थिव शरीर 13 नंबर विधायक आवास, छज्जूबाग में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। कल दिनांक 3 सितंबर 23 को सुबह 10 बजे छज्जूबाग में ही श्रद्धांजलि सभा होगी और उसके बाद उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। अंतिम यात्रा बांसघाट पटना जाएगी, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी पोजाएगी। श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने पार्टी महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य का. स्वदेश भट्टाचार्य सहित अन्य वरिष्ठ नेता पटना पहुंच रहे हैं। वाम दलों और महागठबंधन के नेताओं को भी श्रद्धांजलि सभा की सूचना दी जा रही है। पूरे बिहार के साथी को कार्यक्रम की सूचना दी गई है।
Recent Comments