गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के द्वारा 'मां तुझे...

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के द्वारा ‘मां तुझे सलाम’ कार्यक्रम आयोजित: हजारों लोग हुए शामिल

कोरबा (पब्लिक फोरम)। आजादी के 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की ओर से राजीव गांधी ऑडिटोरियम कोरबा में ‘मां तुझे सलाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई विद्यालय एवं महाविद्यालयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिन्होंने मंच पर अपने देशभक्ति के गीतों से शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक समा बांधे रखा जो देखते ही बनता था। जिसमें दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के दिन लोगों में अपने देश के प्रति एक अलग ही उत्साह उमंग से ओतप्रोत होते हैं।

डिजीटल मीडिया एसोसिएशन ने देशभक्ति कार्यक्रम को आयोजित किया। जहाँ स्कूल कॉलेज के कार्यक्रम में लोगों को अपने ग्रुप डांस और गानों से मंत्रमुग्ध किया। स्कूल और कॉलेजों के दिग्गज कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत गाए। एक छोटी दी बच्ची ने मंच पर बहुत ही सुंदर कत्थक नृत्य का प्रदर्शन किया। आम जनता की भारी भीड़ इस भव्य कार्यक्रम को देखने के लिए उमड़ पड़ी थी। कोरबा की जनता ने इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ़ की और इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की साक्षी बने।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments