रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। शासन द्वारा मोहर्रम 29 जुलाई एवं स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने उक्त शुष्क दिवसों पर जिले की समस्त देशी मदिरा (सीएस-2 घघ), कम्पोजिट मदिरा (सीएस-2 घघ), विदेशी मदिरा (एफएल-1 घघ एवं एफएल-3 होटल बार)दुकानों तथा भण्डारण भाण्डागार को पूर्ण रूप से बंद रखे जाने हेतु आदेश जारी किया है। उक्त दिवसों में मदिरा, मादक पदार्थ का विक्रय एवं परिवहन पूर्णत: बंद रहेगा।
RELATED ARTICLES






Recent Comments