back to top
रविवार, सितम्बर 14, 2025
होमआसपास-प्रदेशउभय लिंग समुदाय और दिव्यांगजनों को मतदान हेतु किया गया जागरूक

उभय लिंग समुदाय और दिव्यांगजनों को मतदान हेतु किया गया जागरूक

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा के निर्देशानुसार आदर्श नव युवा मण्डल समिति निहारिका में उभय लिंग व्यक्तियों का सम्मेलन एवं मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) अनिल रात्रे ने कार्यक्रम में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2023 के निर्वाचन में समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की थीम रखी गई है। जिसके तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर दिव्यांग, उभयलिंग व्यक्तियों का नाम जोडने एवं पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है।

इसी तरह इन्हरव्हील एजुकेशन सोसायटी रामपुर कोरबा में दिव्यांग जनों का सम्मेलन एवं मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांग जनों को श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को मतदान के अधिकार व मतदान जागरूकता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में प्राध्यापक ई.व्ही.पी.जी. कालेज बलराम कुर्रे, परिवीक्षा अधिकारी समाज कल्याण विभाग मुकेश कुमार दिवाकर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, दिव्यांग आईकॉन लक्ष्मी निषाद, सरोज पटेल, प्राचार्य श्रीमती रीता खेत्रपाल आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments