back to top
सोमवार, जुलाई 28, 2025
होमआसपास-प्रदेशविद्यालय आने से बच्चों में उत्साह और अपनेपन का भाव जागृत होता...

विद्यालय आने से बच्चों में उत्साह और अपनेपन का भाव जागृत होता है: फूल दास महंत

बच्चों को तिलक लगाकर शाला गणवेश, पाठ्यपुस्तक एवं कंपास बॉक्स का किया गया वितरण

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बच्चो में विद्यालय के प्रति रुझान बढ़ाने व शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु विद्यालय प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। शासन की इस योजना को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री फूलदास महंत ने लालघाट के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यालय के बच्चों से भेंट किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चना करने के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलदास महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय में ऐसा वातावरण होना चाहिए कि बच्चों को यहां उत्साह व अपनापन लगे। विद्यालय के शिक्षकों की विशेष जिम्मेदारी है कि वे बच्चों पर प्रेमपूर्वक ध्यान रखें।

उन्होंने कहा कि हमारी भूपेश बघेल सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है कि छत्तीसगढ़ के बच्चे पढ़ लिखकर देश दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें। इसीलिए बच्चों को निशुल्क गणवेश, पाठयपुस्तक, सरकार की ओर से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार का नारा है “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” और इस नारे को साकार करने के लिए हम सबको जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि फूल दास महंत ने बच्चों को तिलक लगाकर उन्हें विद्यालय आने हेतु प्रोत्साहित किया तथा अपने हाथों से बच्चों को गणवेश व पाठपुस्तक वितरित किया। इस अवसर पर निगम के पूर्व एमआईसी सदस्य देवीदयाल सोनी, संकुल प्रभारी तरुण राठौर, प्राचार्य श्रीमती हेमा शर्मा व मसीह मैडम, शाला प्रबंधन अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल, श्रीमती चंद्रिका गोंड, संजय गोंड सहित शिक्षक गण, कर्मचारियों के अतिरिक्त गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments