back to top
सोमवार, जुलाई 28, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: मितानिनों की समर्पित सेवा भावना उनके कार्य को महान बना देती...

कोरबा: मितानिनों की समर्पित सेवा भावना उनके कार्य को महान बना देती है: कलेक्टर

मानदेय में वृद्धि पर मितानिनों ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

कोरबा (पब्लिक फोरम)। राज्य शासन द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाली मितानिनों को पूर्व में दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण निधि योजना अंतर्गत राशि में 01 अप्रेल 2023 से मानदेय में 2200 (दो हजार दो सौ ) रूपए की वृद्धि पर जिले के मितानिनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मितानिनों ने कलेक्टर  संजीव कुमार झा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप  से भेंट कर अपनी खुशी प्रकट की।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि मितानिनों द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की जाती है। मितानिनों के योगदान की जितनी प्रशंसा की जाए उतना ही कम है। उन्होंने मितानिनों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि कार्य के प्रति आपकी समर्पित भावनाओं का सम्मान मिला है। निश्चित ही मानदेय में वृद्धि से आर्थिक लाभ और आवश्यकताओं की पूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि मितानिनों द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया जाता है वह अपने आप में महान कार्य है। गर्भवती माताओं का पंजीयन, संस्थागत प्रसव, शिशुओं का टीकाकरण, गैर संचारी व संचारी रोगों के रोकथाम सहित अन्य विभिन्न कार्यों में मितानिनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, जो एक अति महत्वपूर्ण कार्य है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments