गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़: वामपंथी पार्टियों व सामाजिक संगठनों ने पेशाब कांड के खिलाफ जताया...

छत्तीसगढ़: वामपंथी पार्टियों व सामाजिक संगठनों ने पेशाब कांड के खिलाफ जताया रोष; किया प्रदर्शन

महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

भिलाईनगर (पब्लिक फोरम)। वामपंथी पार्टियों भाकपा, माकपा तथा भाकपा (माले) लिबरेशन द्वारा आज भिलाई में मध्य प्रदेश के सीधी जिला में एक आदिवासी के ऊपर भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा पेशाब करने के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने बाबत प्रदर्शन कर तीव्र रोष जाहिर करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी, कोतवाली थाना भिलाई नगर को ज्ञापन सौंपा गया

बयान में आगे कहा गया है कि पिछले दिनों सीधी जिला में जाति एवं सत्ता के नशे में धुत्त भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा एक आदिवासी पर पेशाब कर मानवता को शर्मसार और मानवीय मूल्यों को झकझोरने वाली घटना हुई है। आदिवासियों पर अत्याचार की प्रदेश में यह पहली घटना नहीं है। मध्य प्रदेश आदिवासी अत्याचार के मामले में पहले स्थान पर है। भाजपा सरकार द्वारा लगातार जातिगत और सामंतवादी सोच को बढ़ावा और संरक्षण दिया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप सीधी जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं।

ज्ञापन में मांग किया गया है कि
🔺जातिवादी और सामंती मानसिकता को संरक्षण और बढ़ावा देने वाली ताकतों पर कार्यवाही किया जाए।
🔺आदिवासियों के मान-सम्मान तथा जल-जंगल-जमीन के संवैधानिक अधिकार की गारंटी की जाए।
🔺जातिवादी मानसिकता और सोच को बढ़ावा देने वाले बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला को निष्कासित किया जाए।

प्रदर्शन में ऐक्टू, सीटू, एटक, छत्तीसगढ़ हल्बा आदिवासी समाज, आदिवासी संघर्ष मोर्चा, आदिनिवासी गण परिषद, जन संस्कृति मंच, दलित शोषण मंच, प्रगतिशील लेखक संघ, बीएसपी सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ आदि संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments