back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशवाह रे नगर पंचायत: सेठों को बिना अनुमति इमारत खड़ी करने की...

वाह रे नगर पंचायत: सेठों को बिना अनुमति इमारत खड़ी करने की छूट और गरीबों से कर रहे वसूली और लूट

रायगढ़/घरघोड़ा (पब्लिक फोरम)। नगर पंचायत में इन दिनों खुल कर धांधली मची हुई है। गरीबों को सताने और कुछ बड़े लोगो से निजी फायदा लेकर उन्हें बचाने के आरोप लग रहे हैं। कुछ बड़े लोगो के द्वारा बिना अनुमति लिए बड़ी बड़ी इमारतें खड़ी कर ली गई है। नगर पंचायत के द्वारा आंख में पट्टी बांध ली गई है। वही गरीबों के घरों में वसूली के लिए बार बार आते और उन्हें धमकाते देखा जा रहा है। नगर पंचायत की दोहरी नीति समझ से परे है। कर्मचारियों का वेतन सिर्फ गरीब मजदूरों के पैसे से भुगतान करने की मंशा पाले हुए नगर पंचायत के अधिकारियों के द्वारा 02 महीनों से अपने कर्मचारियों का वेतन तक नही देने की सूचना मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार ऐसे जन विरोधी कार्रवाइयों के लिए नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा अधिकारियों को खुली छूट देने की बात सामने आई है। तस्वीर में दिख रहा तिमंजिला व्यावसायिक काम्प्लेक्स नगर के किसी धन्ना सेठ का बताया जा रहा है। जिसके निर्माण के लिए नगर पंचायत से किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई है।

अब मामला सामने आने के बाद नियमितीकरण की जुगत भिड़ाने में लगे हुए हैं। नगर पंचायत के द्वारा कार्यवाही नही करने से ऐसे लोगो के हौसले बुलंद हैं। घरघोड़ा नगर पंचायत की कार्यवाही सिर्फ गरीब मजलूमों पर दिखाई देती है। बहरहाल, अब देखना होगा कि नगर पंचायत के अधिकारियों के द्वारा इस अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाही होती है या नतमस्तक होकर कर इस मामले पर लीपापोती कर दी जाएगी और इसकी भरपाई किसी गरीब के झोपड़ी से कर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments