back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोविड-19: राज्य शासन ने जारी किये निर्देश

कोविड-19: राज्य शासन ने जारी किये निर्देश

रायपुर (पब्लिक फोरम)। प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। रोज मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही 10 अप्रैल को पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 93 दर्ज किया गया। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव प्रसन्ना आर के द्वारा विभिन्न 08 बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश सभी कलेक्टरों को जारी कर दिए गए हैं।

एडवाइजरी में कहा गया है कि जिले के अंतर्गत सर्दी-खांसी, जुखाम के प्रकरणों की सतत निगरानी की जाए और ऐसे प्रत्येक प्रकरण की कोविड-19 हेतु जांच कराएं। जिले में प्रतिदिन कम से कम 100 कोविड-19 जांच किया जाए। यथा संभव आरटीपीसीआर विधि से जांच कराएं जिससे प्रत्येक पॉजीटिव प्रकरण की डब्ल्यूजीएस जांच किया जा सके।

जांच पश्चात पॉजिटिव आने वाले प्रत्येक प्रकरण की संपूर्ण जिनोम अनुक्रम की जांच हेतु अनिवार्य रूप से सैम्पल भेंजे। उपचार हेतु अस्पतालों में सभी सुविधाएं जैसे बिस्तर, ऑक्सीजन बिस्तर, आईसीयू, वेन्टीलेटर, दवाईयां आदि की सुविधा सुनिश्चित की जाए।

इन सभी तैयारियों के लिए 10 व 11 अप्रैल को सभी जिलों में एक साथ मॉकड्रील में समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। आम जनता में कोविड-19 से बचाव हेतु नियमों का पालन करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments