back to top
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
होमUncategorisedअति पिछड़े गरीब वर्ग के सपेरा परिवारों ने नव पदस्थ कलेक्टर से...

अति पिछड़े गरीब वर्ग के सपेरा परिवारों ने नव पदस्थ कलेक्टर से भेंट कर न्याय की गुहार लगाई

कोरबा : पाली ब्लॉक अंतर्गत हरदीबाजार तहसील के तहसील भांटा के अति पिछड़ा गरीब वर्ग के सपेरा मोहल्ला के परिवारों ने नवपदस्थ कलेक्टर से मुलाकात की। संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अंबेडकर एवं छत्रपति साहू जी की स्मृति तस्वीर भेंट कर अपने जीवन यापन रहन सहन में सुधार करने और राज्य सरकार के द्वारा अति पिछड़ा गरीब वर्गों के लिए योजनांतर्गत 10-10 डिसमिल की भूमि सरकार के द्वारा योजना चलाई जा रही है जिसे लेकर समाजसेवक मनीराम भारती और सपेरा मोहल्ला के परिवारों ने नवपदस्थ कलेक्टर रानू साहू जी से न्याय की गुहार लगाई।

समाजसेवक मनीराम भारती ने बताया कि नवपदस्थ कलेक्टर रानू साहू जी से भेंट कर चर्चा करने के दौरान आग्रह किया गया कि भारतीय संविधान में अति पिछड़ा गरीब वर्गों के लिए एक वैकल्पिक जीवन जीने के लिए अधिकार दिया गया है और सपेरा उग मोहल्ला के परिवार लगभग 25-30 सालों से हरदीबाजार तहसील भांठा पर निवासरत हैं लॉकडाउन के दौरान इन परिवारों पर ग्राम पंचायत के ही कुछ लोगों के द्वारा इनकी बने बनाए मकान व देवी स्थल को तोड़ दिया गया।

साथ ही साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकार के योजनांतर्गत अति पिछड़ा गरीब वर्गों के लिए योजना चलाई जा रही है इस योजना से सफेरा मोहल्ला के परिवारों को लाभ दिलाने की पहल करनी चाहिए जिसमें रहने के लिए पीएम आवास पानी की उत्तम व्यवस्था शुष्क शौचालय और देवी स्थल की सौंदर्यीकरण जैसी योजनाओं की पहल कर पीड़ित परिवारों को लाभ मिलनी चाहिए।

नवपदस्थ कलेक्टर रानू साहू ने सपेरा मोहल्ला के परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस योजना से लाभ दिलाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

मुलाकात के दौरान शामिल राधिका बाई, श्याम बाई, मनीराम भारती, अनुसुईया देवी गंगोत्री बाई, रामेश मरकाम, शिव नेताम, जायमाल नेताम, संजय मरावी, रविंद बाई सुनीता बाई, रामकली, संतोष गौड़, जीतेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments