back to top
शनिवार, सितम्बर 13, 2025
होमआसपास-प्रदेशअवैध परिवहन करते 06 ट्रैक्टर हुए जब्त, खनिज विभाग ने की कार्यवाही

अवैध परिवहन करते 06 ट्रैक्टर हुए जब्त, खनिज विभाग ने की कार्यवाही

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन में कार्यवाही करते हुए कुल 6 ट्रेक्टर को जब्त किया गया।

कार्यवाही में कनवेरी से 01 ट्रैक्टर ( CG 12 BD 3137) , बगदर से 05 ट्रेक्टर ( CG 12 U 1765 तथा 02 Mahindra sold , 02 Sonalika sold), उरगा नाका में अभिरक्षा में रखा गया है। जिसमें खनिज अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी। खनिज विभाग द्वारा बताया गया कि अवैध रेत परिवहन पर यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments