कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। एल्युमिनियम एम्पलाईज यूनियन (एटक) का वार्षिक सम्मेलन बालकोनगर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन मे मुख्य वक्ता एंव मार्गदर्शन के लिए छ.ग.राज्य एटक के अध्यक्ष कॉमरेड आर डीसीपी राव और राज्य (एटक) के महासचिव कॉमरेड हरिनाथ सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए वार्षिक सम्मेलन का कार्यक्रम 2:00 बजे राज्य अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सर्वप्रथम स्वागत समारोह का कार्यक्रम हुआ फिर उसके बाद यूनियन के महासचिव ने अपना प्रतिवेदन रखा जिसमें 2022 में हुए मजदूर हित में काम हुए और किन मुद्दों को लेकर आगे बढ़ना है अपने प्रतिवेदन को सभी के सामने रखा जिसमें 11 मुद्दे भी है जिस पर एक रणनीति बनाकर आगे बढ़ने की बात कही।

प्रतिवेदन पर लगभग 25 लोगों ने अपना विचार रखा और सभी ने प्रतिवेदन का समर्थन करते हुए (एटक) को मजबूत करने पर जोर दिया और जिन मुद्दों को लेकर महासचिव ने आगे रणनीति बनाने के लिए कहां उस पर सभी लोगों ने सहमति दी , और सभी ने कहा कि हम सब एक साथ मिलकर मजदूर हित में काम करेंगे आने वाले समय में मजदूरों को जो भी नुकसान हुआ है और नुकसान भविष्य में ना हो इसका ख्याल रखा जायेगा।

राज्य एटक के अध्यक्ष आर डी सी पी राव और महासचिव कॉ. हरिनाथ सिंह जी ने देश विदेश की मजदूरों किसानों और आम जनता की स्थितियों परिस्थितियों के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्र में बैठी सरकार मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, आम जनता विरोधी है जिसे आने वाले समय में हमें केंद्र में ऐसी सरकार लाने की जरूरत है जो मजदूरों किसानों और आम जनता के लिए काम करें ना कि पूंजीपति वर्ग के लिए। और कहा की आप संगठित रहें और संगठित होकर काम करें तभी मजदूर हित में काम हो पाएगा और सभी यूनियनों को मिलकर साथ में मजदूर हित में काम करना चाहिए और उनके लिए लड़ाई लड़ना चाहिए।


अंत में पदाधिकारियों का चयन हुआ जिसमें अध्यक्ष एस.के.सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष एम एल रजक, उपाध्यक्ष हरिनाथ सिंह, लालमन सिंह, अनूप सिंह, रामायण यादव, महासचिव सुनील सिंह, सहायक महासचिव -धर्मेंद्र सिंह, नरसिम्हा राव, सचिव- जयराम कंवर, लालू राव, मनीष नाग, अविनाश सिंह, संगठन मंत्री- धर्मेन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष पी.के. वर्मा, आमंत्रित सदस्य में आलेख मल्लिक, ताराचंद कश्यप, अकरम खान, अभिषेक मिश्रा, फुलेंदर पासवान, अवधेश वर्मा , सुशील दुबे, धर्मेंद्र शाह, अजय यादव, डी श्रीनिवास के अलावा कुल 101 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए हैं।
Recent Comments