back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशराजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन ने सहायक श्रम आयुक्त कोरबा को...

राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन ने सहायक श्रम आयुक्त कोरबा को सौंपा ज्ञापन

निर्माण श्रमिकों की पंजीयन और योजनाओं के लाभ दिलाने की मांग

कोरबा (पब्लिक फोरम)। राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन की कोरबा जिला इकाई द्वारा भवन निर्माण एवं असंगठित मजदूरों के पंजीयन नही होने और पंजीकृत मजदूरों को भवन निर्माण सन्निर्माण योजना के तहत विभिन्न तरह की लाभ नही मिलने की शिकायत करते हुए सहायक श्रमायुक्त कोरबा को एक ज्ञापन सौपा। इससे पूर्व आईटीआई चौक से कार्यालय तक रैली भी निकाली गई ।

सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पंजीयन हेतु आवेदन करने पर उचित कारणों के बिना ही आवेदनों को जानबूझकर निरस्त कर दिया जाता है।जिसके कारण श्रमिकों के आर्थिक नुकसान होता है और उनका पंजीयन भी नही होता है।पंजीयन हेतु आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने के बदले उसे और अधिक जटिल बनाया जा रहा है।जिसके कारण श्रमिकों में पंजीयन हेतु रूचि समाप्त होते जा रहा है।

अधिकांश पंजीकृत श्रमिकों को जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है।और जो लोग आवेदन किए है उन्हे भी कोई योजना का लाभ लंबे समय से नही मिल रहा है।पंजीकृत श्रमिकों का पंजीयन का नवीनीकरण पहले 5 वर्षो मे एक बार करना होता था अब उसे प्रति वर्ष कर देने के कारण हर वर्ष आवेदन हेतु मजदूरो के पैसे खर्च होंगे।

मांगें:-
i) सभी निर्माण श्रमिकों का पंजीयन हो।आनलाईन आवेदनो को निरस्त करने के पहले उसके कारण आवेदक को बताया जाए और सुधार कर उसका पंजीयन किया जाए।
ii) श्रम कार्यालय में भी श्रमिकों के पंजीयन हेतु आवेदन स्वीकार कर पंजीयन किया जाए।
iii)जिला के विभिन्न ब्लाकों व शहर के विभिन्न वार्डो में शिविर लगाकर मजदूरो का पंजीयन (निर्माण व असंगठित) किया जावें।
वार्डो में पंजीयन के पहले प्रचार किया जाए।
iv)योजनाओं के बारे मे विस्तारित जानकारियां पंजीकृत मजदूरो के मोबाईल मे एसएमएस या वाटसएप के जरिए भेजा जाये।निर्माण श्रमिकों के छात्रवृत्ति का आवेदन प्रारंभ होने के तिथि के पहले सभी हितग्राहियों को सूचित हो।
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन करना अनिवार्य है और आवेदन मे क्या दस्तावेज आवश्यक है और आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी भी हितग्राहियों को मोबाईल मे दिया जाए।
v) जिन पंजीकृत निर्माण मजदूरों या असंगठित कर्मकारों ने योजनाओं के लाभ हेतु पहले आवेदन किए है उनको तुरंत योजनाओं का लाभ दो।
vi) 10 लाख रूपये के अधिक लागत से निर्माणाधीन भवनों के मालिकों से 1%सेस की उगाही कर बीओसी (BOC) फंड में जमा करो।
vii)पंजीयन हेतु ऑफलाईन आवेदन भी स्वीकार करो।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सपुरन कुलदीप सतीश चंद्रा संतोष चौहान मिथिलेश कुमार ललित मही़लागें फूलेन्द्र सिंह दयाराम सोनी विद्याधर सीमा सोनी काशीनाथ बंशी नाग गुरूवारी बाई, गीता,सुनीता, नेहादास, आराधना सोनी,पिंकी लता साहू अहिल्या बाई सहित अनेक मजदूर साथी उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments