कोरबा (पब्लिक फोरम)। साहित्य भवन कोरबा के द्वारा रंगपंचमी के अवसर पर 12 मार्च को पुस्तक विमोचन, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. विश्वकर्मा नवरंग के मुख्यातिथ्य एवं छत्तीसगढ़ के सुमधुर गीतकार रमेश विश्वहार के विशिष्टातिथ्य में तथा साहित्य भवन समिति के संरक्षक यूनुस दानियाल पूरी की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ के सुविख्यात कवयित्री श्रीमती दीप दुर्गवी की बहुप्रतीक्षित काव्य-संग्रह “पगडंडी भोर की” का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर साहित्य भवन कोरबा में पूरे जिले भर के साहित्यकार उपस्थित रहे एवं दीप दुर्गवी जी के इस कृति को हाथों-हाथ लिया। इस कृति की समीक्षा डॉ. माणिक विश्वकर्मा नवरंग ने बहुत ही सारगर्भित रूप में रखी। साथ ही साथ इस संग्रह हेतु साहित्य भवन के संरक्षक यूनुस दानियाल पुरी, उमेश अग्रवाल, जे.पी.श्रीवास्तव, मुकेश चतुर्वेदी, प्रमोद आदित्य ने भी शुभकामनाएँ दी और बताया कि यह एक बहुत ही बहुमूल्य कृति है। इससे न केवल कोरबा के कवियों बल्कि देश के नवोदित रचनाकारों को भी लाभ मिलेगा।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2023/03/wp-1678795895458.jpg)
अगले क्रम में साहित्य भवन कोरबा से जुड़े महिला साहित्यकारों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएंँ एवं बधाई देते हुए साहित्य भवन में सभी महिलाओं का पगड़ी पहनाकर एवं नारी रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया गया। साहित्य भवन कोरबा से लगभग 55 महिला साहित्यकार जुड़े हुए हैं, जो कि इस कोरबा नगरी के लिए एक अमूल्य निधि हैं। इस समिति के महिला साहित्यकार साहित्य के माध्यम से समाज, परिवार, संस्कृति, कला देश आदि पर अपनी रचनाएँ लिखकर गोष्ठियों और मंचों में पाठ कर रही हैं।
सम्मानित महिला साहित्यकारों में दीप दुर्गवी, गिरिजा शर्मा, गीता विश्वकर्मा नेह, लता चन्द्रा, डॉ. मंजुला साहू, अंजना सिंह, रामकली कारे, गार्गी चटर्जी, स्मिता देशपांडे, गीता साहू वीणा मिस्त्री, जमुना गढ़़ेवाल, कौशिल्या खुराना, लक्ष्मी करियारे, पुष्पा शांडिल्य, वीणा ग्वाल, मंजुला श्रीवास्तव, इंदु देवांगन, अनुसूइया श्रीवास, कविता जैन, ज्योति दीवान, लखनी साहू, रशीदा बानो , प्रतिभा साहारे, रेशमा ठाकुर एवं डॉ. सुषमा पांडे मौजूद रहीं।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2023/03/wp-1678795742424.jpg)
कार्यक्रम की तीसरी कड़ी के रूप में प्रतिवर्ष की भाँति रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी कवि कवयित्रियों ने आपस में रंग गुलाल खेलकर एक दूसरे को फागुन उत्सव की बधाइयाँ दी। साथ ही अरुण वैष्णव के नेतृत्व में दर्री के प्रसिद्ध फाग गीत गायकों ने एवं साहित्य भवन के गीतकारों ने फाग गीतों से धूम मचाया।
आज के कार्यक्रम में साहित्यकारों में बलराम राठौर, दरोगा दास महंत, दीपक सिंह, जितेंद्र वर्मा, एस. पी. साहू, धरम साहू, डिकेश्वर साहू, मोहन श्रीवास, प्रभात शर्मा, संतोष मिरी, जगदीश श्रीवास, रामकृष्ण साहू, शिवराज शर्मा, डोलामणी साहू, दुर्गा श्रीवास, सुखदेव आदित्य सहित अनेक श्रोतागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मधुर एवं सफल संचालन श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव एवं कृष्ण कुमार चंद्रा ने किया और इस संपूर्ण कार्यक्रम के लिए साहित्य भवन समिति के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया।
Recent Comments