back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशसंगीत (तबला वादन) में सम्मानित हुई अरुणिमा

संगीत (तबला वादन) में सम्मानित हुई अरुणिमा

कोरबा (पब्लिक फोरम)। अधिवक्ता परिवार मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कोरबा, जिला कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में अरुनिमा शर्मा पुत्री, रेखा-रामकिशोर शर्मा अधिवक्ता द्वय को संगीत के क्षेत्र में जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा तबला वादन में माननीय डी.एल.कटकवार जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा, माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय कोरबा, संजय जायसवाल अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।

अरुनिमा प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से तबला में विषारद कर इंदिरा कला एवं संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ जिला राजनांदगांव (छ. ग.) से स्नातक (तबला) की डिग्री हासिल कर स्नातकोत्तर अंतिम (तबला) में अध्ययनरत है। अरुणिमा बाल्य काल से ही होनहार रही है, संगीत में उसकी रुचि देखकर माता पिता ने क्षेत्र के प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय तबला वादक तालमणि ख्याति प्राप्त पंडित मोरध्वज वैष्णव के सानिध्य में वादन का प्रशिक्षण कराया।

अरुणिमा शर्मा अल्प आयु से ही पंडित मोरध्वज वैष्णव के सानिध्य में तबला वादन की प्रशिक्षण प्राप्त कर वर्तमान में इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में संगीत की पढ़ाई करने प्रवेश लेकर प्रख्यात तबला वादक सम्माननीय गुरुजी पंडित हरि ओम शरण हरि के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments