back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरोना सतर्कता: कोविड संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य सचिव ने जारी...

कोरोना सतर्कता: कोविड संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य सचिव ने जारी किया आदेश

रायपुर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ में कोरोना के संभावित संकट के मध्य मॉक ड्रिल की तैयारी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है।

स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना द्वारा जारी पत्र में कलेक्टरों को कोविड प्रोटोकॉल मैनेजमेंट के तहत मॉक ड्रिल करने के लिए कहा गया है। साथ ही मॉक ड्रिल की रिपोर्ट केंद्र सरकार के पोर्टल में एंट्री करने के लिए भी कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि प्रदेश में अभी कोविड की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।

किसी भी तरह की भ्रामक खबर का खंडन करने के लिए भी कहा गया है ताकि लोगों में भय का माहौल न बने। राज्य सरकार ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए भी निर्देश जारी किया है।

फ्रंट लाइन वर्कर का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने और टीकाकरण की जिले स्तर पर समीक्षा करने के लिए कहा गया है। जहां टीकाकरण की रफ्तार धीमी है, उन गांवों, शहरों, वार्ड मोहल्ला को चिन्हित करके वहां टीकाकरण की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments