कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। हाउसिंग बोर्ड स्थित सेंट थॉमस विद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद संपन्न हुआ। प्राचार्या प्रियंका सेठिया ने खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला।
खेलकूद स्वास्थ्यवर्धक होते हैं। कैरियर के रूप में भी काम आते हैं। अभी विभिन्न जिलों में खेल कूद का आयोजन भी हुआ था विद्यार्थी जीवन में इसका महत्व अधिक होती है।
विद्यालय के प्राचार्यों एवं शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन पर साइकिल दौड़ कबड्डी एवं चम्मच दौड़ रस्सी कूद दौड़ जूता दौड़ संगीत कुर्सी दौड़ थ्रो बॉल फ्रीज डांस आदि खेल नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को खेलाया गया। स्कूल के सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने वार्षिकोत्सव में आयोजित खेलों का खूब जमकर आनंद उठाया।
Recent Comments