दुर्ग (पब्लिक फोरम)। आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी में संलिप्तता के मामले में एसएसपी दुर्ग ने 03 प्रधान आरक्षकों व 10 आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। खबर है कि कि दुर्ग में महादेव एप से सट्टा खेला रहे कई बड़े लोगों पर दुर्ग के उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बद्री नारायण मीणा के निर्देशन में FIR दर्ज करने के साथ ही IB को लुकआउट सर्कुलर जारी करने के लिए भी पत्र लिखा गया है।
वैसे लाइन अटैच किए गए कुछ पुलिसकर्मियों का दबी जुबान से यह भी कहना है कुछ सीनियर भी संरक्षण दे रहे थे लेकिन उन्हें बचाने के लिए निचले स्टाफ पर कार्रवाई की गई है। प्रशासनिक कारणों से किये गए इस तबादला के पीछे प्रमुख रूप से सट्टा प्रेम बताया जा रहा है।
Recent Comments