बालको नगर (पब्लिक फोरम)। युवा जागृति संगठन बालको नगर के द्वारा वार्ड क्रमांक 34 की सांगठनिक जोन प्रभारी सुकांति वैष्णव का जन्मदिवस केक काटकर एवं मिठाइयां वितरण कर धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष विकास डालमिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागेंद्र राय, उपाध्यक्ष श्रीकांत मांझी, महामंत्री बुद्धेश्वर चौहान, कोषाध्यक्ष लल्लन ठाकुर, टाईमीडिया प्रभारी शहजाद अहमद खान, दीपक चौबे, नीरज महंत, एवं संगठन की महिला शक्ति कृष्णी राठौर, गीता राठौर, आतोबाई सेन, लक्ष्मी देवांगन, बबीता दीवान, सविता महंत, सुनीता चौधरी, दुर्गा बरेठ, शोभा चौहान एवं दिव्य आदि वार्ड एवं संगठन के सदस्य गण उपस्थित होकर सुकांति वैष्णव को जन्मदिन की बधाई दी, जन्मदिवस मनाया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Recent Comments