क्षेत्रवासियों ने दी बधाई
कोरबा (पब्लिक फोरम)। अपने कठिन परिश्रम और प्रदेश की सेवा से जन-जन को गर्व की अनुभूति कराने वाले, हरेक जन को सशक्त बनाने तथा हर समाज को आगे बढ़ाने की धारणा के साथ काम करने वाले, हर गरीब और वंचित को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने वाले, खुद की सेवा से ऊपर उठकर प्रदेश की सेवा को सर्वोपरि
मानने वाले, जन जन के नेता, जनता के हितेषी, सबके प्ररेणा स्त्रोत, समाजसेवी, छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र एंव युवाओं के चहेते व राजनितिक गुरु, छत्तीसगढ़ के यशस्वी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ विभिन्न जगहों पर क्षेत्र वासी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया। राजस्व मंत्री को उनके निवास पर मुलाकात कर बधाई दी गई। मंत्री जी का सिविक सेंटर बालकोनगर में महामाला से भव्य स्वागत किया गया। अखिलेश त्रिपाठी के द्वारा उनके निवास स्थल पहुंच कर उन्हें हल भेंट किया गया।
इस अवसर पर MIC मेम्बर कृपाराम साहू, जिला सचिव भोला सोनी, अखीलेश त्रिपाठी, नूर आबदीन, संयुक्त महामंत्री प्रभात डड़सेना, मनोज सिंह, युवा नेता सुरेन्द्र सिंह, युवा कांग्रेस सचिव दीपक मंहत आदि उपस्थित थे।
Recent Comments