मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमआसपास-प्रदेशचोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में घूम रहे दो युवक चढ़े...

चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में घूम रहे दो युवक चढ़े बालको पुलिस के हत्थे

आरोपियों से बिना नंबर स्प्लेण्डर जप्त

कोरबा (पब्लिक फोरम)। मुखबीर से सूचना मिली कि रिस्दा चौक बालको के पास 02 युवक किशोर बिना नंबर के स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल में घुम रहे हैं तथा मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर जाकर घेरा बंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर दोनों युवक गोलमोल जवाब देने लगे। सख्ती से पूछताछ करने पर मोटर सायकल को वाल्मीकि अटल आवास मुड़ापार से चोरी करना बताने पर आरोपीगणों के कब्जे से मोटरसाइकिल जप्त किया गया जिसका इंजन नंबर 98D17N00655 चेचिस नंबर 96CJ9F03786 है।

आरोपी युवकों के नाम इस प्रकार है। 01* पुनीत साहू पिता अशोक साहू उम्र 19 वर्ष पता सी.एस.ई.बी. पथर्रीपारा थाना कोतवाली कोरबा जिला कोरबा (छ.ग.) 02* शिवम उर्फ प्रियांशु पिता स्व. सतोष साहू उम्र 18 वर्ष 06 माह पता सी.एस.ई.बी. पथर्रीपारा थाना कोतवाली कोरबा जिला कोरबा (छ.ग.)

आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक, सउनि आजूराम, आर. 514 अनिल साहू, आर. 779 हरीश मरावी की महत्वूपर्ण भूमिका रही।

कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा, कबाड़ चोरी, की घटनाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर श्री अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में मुखबिरों को सक्रिय किया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments