मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमकोरबाएक दिन में कलेक्टर श्रीमती साहू की दो बड़ी करवाई : हरदीबाज़ार-तरदा...

एक दिन में कलेक्टर श्रीमती साहू की दो बड़ी करवाई : हरदीबाज़ार-तरदा सड़क के बाद एनएच 149 बी में भू अर्जन में अनियमितता करने वालों पर सख़्त हुई कलेक्टर

एसपी को पत्र भेज कार्रवाई के दिए निर्देश

चाम्पा-कोरबा-छुरी-कटघोरा फोर लेन सड़क का मामला

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने ज़िले में सड़कों के लिए भू-अर्जन मामलों में गड़बड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। आज हरदीबाज़ार-तरदा बाईपास सड़क के भू अर्जन मामलों में अनियमितता पर कड़ा रूख दिखाते हुए कलेक्टर ने दोषी भू मफ़ियाओ पर एफ़आईआर दर्ज कराने के लिए एसपी को पत्र भेजा है । श्रीमती साहू ने बैक टू बैक दूसरी कार्रवाई करते हुए चाम्पा-कोरबा-कटघोरा फोर लेन सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण में अनियमितता की जाँच के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए है।

कलेक्टर को पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा व कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर ने राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी के भूमि अधिग्रहण में अनियमितता और भू अर्जन के नियमों तथा शासन के निर्देशों की अवहेलना किए जाने का शिकायती पत्र कलेक्टर को दिया था। दोनो विधायकों ने पत्र में चाम्पा-कोरबा-छुरी-कटघोरा फ़ोर लेन सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण में अनियमितता की गंभीर शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149 बी में कोरबा, दर्री व कटघोरा तहसील के 50 ग्रामों में 500-500 वर्ग मीटर से कम के टुकड़े कर जमीनो की खरीदी-बिक्री की गई है। इसके साथ ही ऐसी ज़मीन के टुकड़ों की रजिस्ट्री भी चौदाही निर्धारित किए बिना की गई है। इसके संबंध में जिला पंजीयक कोरबा द्वारा 50 गांवों में 200 से अधिक रजिस्ट्री होने की भी जानकारी दी गई है।

इससे उन गांवों में जहां राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) प्रस्तावित है, वहां जमीनों के 500 वर्ग मीटर से कम टुकड़े होने से शासन को वित्तीय क्षति होने की संभावना है। इस शिकायत के बाद कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सख़्त रूख अपनाते हुए इस मामले में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश कोरबा पुलिस अधीक्षक को दिए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments