back to top
शनिवार, जनवरी 24, 2026
होमकोरबास्कूली विद्यार्थियों का टीकाकरण तेजी से जारी, अब तक 43 प्रतिशत किशोरों...

स्कूली विद्यार्थियों का टीकाकरण तेजी से जारी, अब तक 43 प्रतिशत किशोरों को लगा कोविड का टीका

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले में 15 से 17 वर्ष की उम्र के किशोर-किशोरियों और स्कूली विद्यार्थियों का कोविड टीकाकरण तेजी से जारी है। जिले में अभी तक 32 हजार 739 किशोर-किशोरियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जो अनुमानित लक्ष्य का 43 प्रतिशत से अधिक है। कोरबा जिले में अनुमानित लक्ष्य अनुसार 15 से 17 वर्ष की उम्र के 75 हजार 953 किशोर-किशोरियों और स्कूली विद्यार्थियों को कोविड का टीका लगाया जाना है।

अभी तक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में सबसे अधिक 12 हजार 009 किशोरों ने कोविड का टीका लगवाया है। करतला विकासखंड में चार हजार 886, कटघोरा विकासखंड में तीन हजार 987, कोरबा विकासखंड में तीन हजार 774, पाली विकासखंड में तीन हजार 906, पोंड़ीउपरोड़ा विकास खण्ड में चार हजार 177 स्कूली विद्यार्थियों और किशोरों ने कोविड से बचने के लिए टीकाकरण करा लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments