back to top
शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
होमशिक्षा के अधिकार: जिले के 4899 बच्चों को मिलेगी निजी स्कूलों में...

शिक्षा के अधिकार: जिले के 4899 बच्चों को मिलेगी निजी स्कूलों में प्रवेश


कोरबा : शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए जिले के विद्यार्थी eduportal.cg.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष शिक्षा के अधिकार के तहत कुल चार हजार 899 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है, जिसके लिए अब तक कुल चार हजार 171 आवेदन मिल चुके है। प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए जिले में 67 नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

इस वर्ष जिले के 296 निजी स्कलों में गरीब बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों को प्रवेश लाॅटरी सिस्टम के आधार पर दिया जाएगा। प्रवेश को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पालक या विद्यार्थी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा या नोडल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर कमजोर तबके के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है।

पिछले सत्र में जिले के कुल 288 स्कूलों के लिए पांच हजार 429 सीट निर्धारित किए गए थे और इसके लिए कुल छह हजार 644 आवेदन आए थे। इनमें से चार हजार 127 पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments