back to top
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमUncategorisedवेदांता: लॉकडाउन में भी गजब का राखड़ प्रबंधन.

वेदांता: लॉकडाउन में भी गजब का राखड़ प्रबंधन.

कोरबा: बाल्को नगर के हॉस्पिटल में एक तरफ तो बालको कर्मचारी परिवार एवं आसपास के वार्डों के रहवासियों को जो कि कोरोना की कहर से परेशान हैं कोई उचित व्यवस्था नहीं है,

COVID TESTING किट खतम हो जाता है, लोगों की शिकवा- शिकायतों को अपने सुरक्षा गार्डों के माध्यम से दबाने का प्रयास किया जाता है व सामाजिक जिम्मेदारी से प्रबंधन तत्काल अपना हाथ खड़ा कर देता है।
लेकिन…
राखड़ प्रबंधन के क्षेत्र में वेदांता ज्यादातर ऐसा बिल्कुल नहीं करता। आज दोपहर लगभग 3:30 से 4:00 बजे के बीच छः-सात राखड़ वाली ट्रकें पुनः लगातार सेक्टर 4 की ओर बेखौफ दौड़ती चली गई।


बढ़ते हुए कोरोना के कोहराम काल में और भयानक राखड़ प्रदूषण की परिस्थिति में इन राखड़ की गाड़ियों को कहां खपाया जा रहा है। यह तो वेदांता प्रबंधन ही बता पाएगा।

वैसे इसके बारे में जिला प्रशासन और पर्यावरण विभाग ही बेहतर कार्यवाही कर सकते हैं, जिसके लिए जिला-प्रशासन से ऐक्टू जिला समिति ने अनुरोध किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments