छत्ती. क्रांति सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी !
छत्तीसगढ़: कोरबा जिला औधोगिक नगरी के साथ साथ भारतीय संविधान के 5वीं अनुसूची में भी आता है, यहाँ पर वेदांता अधिकृत भारत अल्युमिनियम कंपनी ‘बालको’ से निकलने वाले राखड़ को प्रदूषण मुक्त सुरक्षित रखरखाव के नाम पर बालको प्लांट से उत्सर्जित जानलेवा राखड़ को जिला प्रशासन की नाक के नीचे जिले में जहाँ तहां कहीं भी फेंकवा कर पूरे जिले को प्रदूषित किया जा रहा है। बालको से रिंग रोड रिसदी होते हुए उरगा, कोरबा शहर के किनारे, हसदेव नदी किनारे आसपास के गांवों के रोड किनारे राखड़ को फेंक कर पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं ,इससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छ. क्रांति सेना के पर्यावरण संरक्षण मंडल कोरबा के छेत्रिय अधिकारी श्री राम रतन सिंह से हुई चर्चा के अनुसार पर्यावरण विभाग का भी मानना है कि यह सरासर ग़लत हो रहा है और वे बालको प्रबंधन को इसके संबंध में नोटिस जारी भी कर चुके हैं। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने 3 दिवस के भीतर सब ठीक करने पर्यावरण अधिकारी को कहा है और अधिकारी ने आश्वासन भी दिया है।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने कहा है कि अगर 3 दिवस के भीतर ये सब अनैतिक कार्य जिससे जिला प्रदूषित हो रहा है, ठीक नही हुआ तो पर्यावरण संरक्षण मंडल कोरबा का घेराव किया जाएगा, और कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होने की स्थिति में सारी जवाबदेही पर्यावरण विभाग की होगी।
Recent Comments