भिलाई (पब्लिक फोरम)। वामपंथी पार्टियों भाकपा, माकपा तथा भाकपा (माले) लिबरेशन द्वारा किसानों की हत्यारी भाजपा सरकारों ने अब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मे भाजपा की योगी सरकार के किसानों के हत्याकांड कराने के खिलाफ 4 अक्टूबर को सेक्टर 6 भिलाई मे विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें श्रम संगठनों ने भी हिस्सा लिया।
प्रदर्शन में मोदी-योगी सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों की भ्रत्सना करते हुए तीव्र आक्रोश जाहिर किया गया.प्रदर्शन में शहीद किसानों को एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी गई. तत्पश्चात केंद्र सरकार के निरंकुशता के खिलाफ सभा की गई इस सभा में वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना ने यह साबित कर दिया है कि यह सरकार किसान एवं मजदूर विरोधी है इसीलिए यह सरकार लगातार किसान एवं मजदूर विरोधी कदम उठा रही है। मजदूर एवं किसानों सहित आम जनता को राहत देने के लिए ऐसी जनविरोधी मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करना बहुत जरूरी है।
प्रदर्शन के माध्यम से रोष व्यक्त करते हुए एक संयुक्त ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर दुर्ग को सौंपा गया. ज्ञापन में निम्नांकित मांग किया गया।
1. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत बर्खास्त किया जाए और उनके विरूद्ध हिंसा उकसाने तथा साप्रदायिक विव्देष फैलाने का मुकादमा दर्ज किया जाए।
2. मंत्री के बेटे आशीष मिश्र और उसके साथी गुंडों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।
3. इस वारदात की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एस आई टी से कराई जाए।
4. हिंसा के लिए उकसाने के दोषी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को तत्काल बर्खास्त किया जाए।
5. शहीद परिवारों को एक करोड़ रूपये तथा नौकरी के साथ घायलों को 25 लाख का मुआवजा दिया जाए.
Recent Comments