टाऊन फीडर (11केवी) को दो भागों में बाटने का कार्य एक सप्ताह में होगा पूरा बांकी की जनता को बार बार बिजली कटौती से मिलेगी राहत.
मडवाढ़ोढा एवं पुरैना के लिए सीधे 11 केवी लाईन जोड़ने के लिए होगा सर्वे
बांकी मोंगरा क्षेत्र में बदहाल है बिजली व्यवस्था.
एक सप्ताह में व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर माकपा पुतला दहन और कार्यालय घेराव करेगी.
कोरबा : बांकी मोंगरा में बिजली व्यवस्था में सुधार का आश्वासन मिलने के बाद माकपा के द्वारा प्रस्तावित एसएमएस आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।बांकी मोंगरा की बदहाल बिजली व्यवस्था से आक्रोशित लोगों ने माकपा के नेतृत्व में एसएमएस,पुतला दहन, और कार्यालय घेराव करने की चेतावनी दिया था। जिसके बाद विभाग ने लोगों से चर्चा कर सुधार का आश्वासन दिया था।
माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा की पॉवर हब होने के बावजूद एक ओर कोरबा नगर निगम के अंतर्गत बांकीमोंगरा क्षेत्र में 15 घंटों से लेकर दो दो दिन तक बिजली कटौती जारी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई, खेती किसानी और व्यवसाय से लेकर रोजमर्रा के सभी काम प्रभावित हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बदहाली का आलम यह है कि बिजली खंभो में करेंट दौड़ रहा है जिससे जान माल का नुकसान हो रहा है इससे इस क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।इस नाराजगी को स्वर देते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बिजली विभाग को हल्ला बोल आंदोलन की चेतावनी दी थी जिसके तहत कल से एसएमएस आंदोलन,1 जुलाई को बिजली विभाग के अधिकारियों का पुतला दहन,और 8 जुलाई को जोन कार्यालय का महाघेराव की चेतावनी दी गई थी।
एसएमएस आंदोलन शुरू होने से पहले ही बिजली विभाग के अधिकारियों ने बांकी मोंगरा पहुंच कर माकपा और आम नागरिकों के साथ बैठक कर एक सप्ताह में बिजली सुधार करने का आश्वासन दिया और एक एक समस्या पर सकारात्मक चर्चा बिजली विभाग के अधिकारियों, माकपा और आम नागरिकों के बीच हुई।
माकपा ने चर्चा के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों के सामने बांकी मोंगरा क्षेत्र की प्रमुख मांगे रखी।
बांकी मोंगरा सब स्टेशन अंतर्गत बिजली की बार बार कट होने की समस्या को तत्काल दुर करने,बांकी मोंगरा टाऊन फीडर (11 kv) को दो भागों में बाटने का कार्य जल्द पूरा करने, बिना रिडिंग बिल भेजना बंद कर औसत बिलिंग में सुधार करने, ग्राम मड़वाढ़ोढा और पुरैना में सीधे 4 नम्बर बांकी मोंगरा से लाईन जोड़ने,बी पी एल कार्ड धारियों को नए विद्युत कनेक्शन के लिए 2007 की सर्वे सूची की बाध्यता समाप्त कर गरीबों को निःशुल्क विघुत कनेक्शन देने,मोंगरा रोहिना डबरीपारा मड़वाढ़ोढा घुड़देवा बस्ती पुरैना में एल टी केबल को ठीक करने टूटे खम्बो और खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने की मांग रखी जिसपर अधिकारियों ने कहा कि एक सप्ताह में बांकी मोंगरा टाऊन फीडर (11केवी) को दो भागों में बाटने का कार्य पूरा हो जाएगा जिससे बांकी क्षेत्र में बार बार बिजली कटौती से राहत मिलेगी और मड़वाढ़ोढा पुरैना लाईन को सीधे बांकी मोंगरा से जोड़ने के लिए एक सप्ताह के अंदर सर्वे कर बिजली विभाग के ऊपर अधिकारियों को भेजना का आश्वासन भी दिया एवं टूटे बिजली खंभो को बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
माकपा पार्षद सुरती कुलदीप ने भैरोताल की बिजली समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर अधिकारियों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया सभी मांगों पर सकारात्मक चर्चा से माकपा प्रतिनिधि मंडल और आम नागरिकों ने एसएमएस आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा करते हुए अधिकारियों से कहा की अगर सात दिनों के अंदर बिजली की समस्याओं का समाधान होता नहीं दिखेगा तो चरणबद्ध आंदोलन के तहत 1जुलाई को बांकी मोंगरा चौक में बिजली विभाग के अधिकारियों का पुतला दहन किया जाएगा और अंत में 8 जुलाई को दर्री जोन कार्यालय का महा घेराव किया जायेगा।
बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों के आक्रोश को देखते हुए बिजली विभाग के एई नितिन विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ बांकी मोंगरा सब स्टेशन पहुचकर माकपा व स्थानिय लोगों के साथ चर्चा किए। चर्चा में बिजली विभाग की और से एई नितिन विश्वकर्मा,जेई कंवर, गोविंद सोनवानी माकपा की और से प्रशांत झा,जवाहर सिंह कंवर, नंदलाल कंवर, माकपा पार्षद सुरती कुलदीप,सत्रुहन दास, लखपत दास, जनकदास,हुसैन अली, व्यपारी संघ के रमेश अग्रवाल, विनोद साहू उपस्थित थे।
Recent Comments