back to top
मंगलवार, जुलाई 29, 2025
होमकोरबाबालको रोड पर तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा: मौत

बालको रोड पर तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा: मौत

कोरबा/बालको नगर (पब्लिक फोरम)। बालको की ओर कोयले से भरी तेज रफ्तार से चली आ रही हाइवा की ठोकर से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। आक्रोशित भीड़ ने चक्का जाम कर दिया।

बताया जा रहा है कि कोयले से भरी हाइवा तेज रफ्तार से बालको की ओर आ रही थी। विपरीत दिशा से शाइन मोटर सायकल सवार व्यक्ति को परसाभांटा के पास ठोकर मार दी। ठोकर इतनी तेज थी कि युवक का शव छत विक्षित हो गया है।जिसे पहचान पाना मुश्किल हो गया है।

आक्रोशित भीड़ ने मौके पर ही चक्का जाम कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुच कर शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। प्रथम जांच में पाया गया कि बाइक शाइन मोटर सायकल क्रमांक CG 12 N 0269 किसी एफ एल देवांगन पिता आर डी देवांगन के नाम पर है। पुलिस जांच एवं आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments