कोरबा (पब्लिक फोरम)। घंटा घर में स्थित बाबा साहब डॉ आंबेडकर की मूर्ति स्थल पर 6 दिसंबर 2021को बाबा साहब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन को देश की एकता, अखंडता और भारतीय संविधान के रक्षार्थ सिद्धार्थ लोक कल्याण समिति और अन्य संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प दिवस के रूप में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा के महापौर, अध्यक्ष्ता समिति के अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती ने किया।कार्यक्रम में अनेकों विशेष अतिथियों में ग्लोबल हेल्थ एवं न्यूट्रिशियन क्लब के डायरेक्टर इरशाद अहमद, साहित्यकार कवि डॉ मानिक विश्वकर्मा नवरंग, कवि मोहम्मद युनूस ,भारतीय किसान मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र थवाईत, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल की संचालिका मनोरा लकड़ा, कुर्मी गभेल क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, भारतीय बौद्ध महासभा की प्रदेश अध्यक्ष लता बौद्ध, श्रमिक नेता आर पी खांडे कुशवाहा बौद्ध सम समाज के प्रदेश अध्यक्ष ए डी वर्मा, सतनामी समाज के अध्यक्ष ए डी जोशी, दलित इंडस्ट्री छत्तीसगढ़ की प्रमुख श्रीमती पासवान, कांग्रेस नेता सुनील सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे एवं अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि नगर पलिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिन लोगों ने भी संविधान निर्माता की बायोग्राफी पढ़े होंगे उन्हें जरूरत रोमांचकारी क्षणों का अनुभव मिला होगा।बाबा साहब को केवल दलितों का मशीहा कहना उनके महान व्यक्तित्व के लिए अन्याय होगा वो समग्र मानवता के पक्षधर थे और महान समाज सुधारक भी थे उन्होंने समाज की कुरीतियों के खिलाफ जिस हौसले और अदम्य साहस के साथ संघर्ष किया उनको मैं आज प्रणाम करता हूं।महापौर ने बाबा साहब के मूर्ति स्थल और ओपन आडिटोरियम के अपेक्षित विकास करने का खुद ही संकल्प लिया।कार्यक्रम के अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती ने भारत देश के महान संविधान पर भाजपा के कुछ सांसद और मंत्रियों द्वारा आए दिन किए जा रहे देशद्रोही हमलों पर आम जनता का ध्यान आकर्षित किया और इस प्रवृत्ति पर कड़ी सामाजिक कार्यवाही करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में ग्लोबल हेल्थ क्लब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और भोजन की व्यवस्था की गई थी तथा उनके डायरेक्टर इरशाद अहमद ने उत्तम सेहद, दौलत और शोहरत हासिल करने के लिए मोटीवेशन किया। कार्यक्रम में मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा और अन्य संगठनों के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव ललिता धीरे, जिला संयोजक क्रांति कुमार साव, जिला उपाध्यक्ष तारा सोनी, प्रदेश प्रतिनिधि रूपा महिलंगे, ज्योत्सना घोष, पूर्व पार्षद अमरीका बांधे कर, संजय गजभिए, प्यारे दास महंत, बरत दास महंत, स्मृति जॉन,
लक्ष्मीन अगरिया, पुष्पा राव, मीरा सिंह, लक्ष्मण बांधे कर, राधिका राजपूत, पूर्णिमा दिव्य, हेमलता सारथी, प्रतिभा बौद्ध, आरती सारथी, तुलसी, सीमा पटेल, सुधा चौहान, राखी चटर्जी, ज्योति पांडे, गायत्री साहू, त्रिवेणी रंगारी, महेश्वरी, गिरजा, रूपकुंवर, सुखमत, अनीता, मालती, रूखमणी, नेमुन्निशा, समुद्री बाई, संगीता दिव्य, मीना, रेणु साहू के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिन्होंने महापौर और अन्य अतिथियों के साथ बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति पर फूलों से स्वागत किया और जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए। कार्यक्रम में कलाकारों ने बाबा साहब से जुड़े गीत गाए और लता बौद्ध व प्रतिभा बौद्ध ने सामूहिक बुद्ध वंदना करवाई।
Recent Comments