back to top
शनिवार, मार्च 15, 2025
होमकोरबानाइट शिफ्ट के लिए अस्पताल जा रही नर्स का अपहरण, स्कॉर्पियो से...

नाइट शिफ्ट के लिए अस्पताल जा रही नर्स का अपहरण, स्कॉर्पियो से दिया गया घटना को अंजाम: इलाके में दहशत

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले के हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिलाईबाजार में देर शाम लगभग 8.30 बजे हुए घटनाक्रम से इलाके में सनसनी फैल गई है। सरेराह दो लोगों ने नर्स को खींचकर स्कार्पियो में बिठाया और भाग निकले।

उक्त घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भिलाईबाजार पीएचसी में कार्यरत नर्स (एएनएम) ओम साहू रात की शिफ्ट के लिए स्कूटी पर सवार होकर अस्पताल जा रही थी। अस्पताल के मुख्य द्वार के अंदर स्कूटी को ले जाने के लिए सड़क से उतर रही थी कि इसी दौरान वहां तेज रफ्तार से सफेद रंग की एक स्कार्पियो पहुंची और स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया। स्कूटी और नर्स के गिरते ही स्कार्पियो से दो लड़के निकले और बड़ी तेजी से नर्स को अपने कब्जे में लेकर स्कार्पियो में सवार होकर हरदीबाजार की ओर भाग निकले।

इस घटनाक्रम से हड़बड़ाए अस्पताल स्टॉफ ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस ने बताया कि उक्त स्कार्पियो की धर-पकड़ के लिए नाकाबंदी कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments