गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमकोरबाझुग्गी-झोपड़ी एवं स्लम बस्तियों को पट्टा देने के अपने वादे पूरा करे...

झुग्गी-झोपड़ी एवं स्लम बस्तियों को पट्टा देने के अपने वादे पूरा करे सरकार: शहजाद

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले के श्रमिक बस्ती बालको नगर वार्ड क्रमांक 41 स्थित परसाभांठा विकास समिति के पदाधिकारी शहजाद अहमद खान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बालको नगर स्थित आसपास के झुग्गी झोपड़ी एवं स्लम बस्तियों को पट्टा प्रदान करने के सरकार के वादे पूर्ण करने के लिए निवेदन किया है।

उन्होंने कहा है कि आज से 3 वर्ष पूर्व आपके अपने विधायकों, महापौर एवं पार्षदों ने अपनी चुनावी वादों में एक वादा यह भी किया था कि हम समस्त झोपड़ी झुग्गी एवं स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को जो कि बगैर पट्टे के किसी जमीन पर बहुत लंबे समय से निवासरत हो उन्हें उनकी उस जमीन पर पट्टा देने अर्थात रजिस्ट्रीकरण एवं जमीन का स्वामी बनाने का अधिकार देंगे परंतु आज 3 वर्ष पूर्ण हो जाने के पश्चात भी हम परसाभाठा, बेलगरी नाला, लालघाट, नेहरू नगर, आदी स्लम बस्तियों को इस अधिकार से वंचित रखा गया है।

जोकि विशेष रुप से बालको वासियों के साथ की जा रही सरासर नाइंसाफी को दर्शाता है। अतः निवेदन है कि कोरबा जिला के समस्त स्लम बस्तियों में जहां आज तक पट्टा नहीं दिया गया उन बस्ती के लोगों को उनकी जमीनों पर पट्टा देने की कृपा करें। बाल्को नगर के श्रमिक बस्ती परसाभांठा विकास समिति के पदाधिकारी शहजाद अहमद खान ने कोरबा जिला प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित जिला प्रशासन कोरबा को भी प्रतिलिपि भेजा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments