कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में रेत की रॉयल्टी खोल दी गई है किंतु कोरबा में पता नहीं किस कारण से अभी तक रेत की रॉयल्टी चालू नहीं की गई है और धड़ल्ले से स्थानीय नेताओं के संरक्षण में ब्लैक में रेत बेची जा रही है जो रेत् भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में 700 से ₹800 में प्रति ट्रैक्टर उपलब्ध हो जाती थी वही रेत् आज जनता 3000 से 4000 की दर पर खरीद रही है बड़े स्तर पर आम जनता का आर्थिक शोषण किया जा रहा है ।
जिसके विरोध में आज दोपहर 2:30 बजे सुभाष चौक कोसा बाड़ी कोरबा में भारतीय जनता पार्टी व कोसा बाड़ी मंडल के द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी के नेतृत्व में रेत बांटकर अपना विरोध दर्ज कराया जायेगा।
Recent Comments