कोरबा : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, ट्रेड यूनियनों, ऐक्टू, अल्युमिनियम कामगार संघ, छत्तीसगढ़ पॉवर वर्कर्स यूनियन, छत्तीसगढ़ किसान संगठन, उर्जाधानी भू विस्थापित किसान कल्याण समिति,आदिनिवासी गण परिषद व भीम रेजीमेंट जिला कोरबा के द्वारा आज पूरे देश में मनाये जा रहे ‘दमन विरोधी दिवस’ का पालन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर कोरबा के माध्यम से संयुक्त रूप से एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले 6 महीनों से देश के किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ और एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित कुछ अन्य मांगों के लिए विभिन्न तरीकों से और विभिन्न स्तरों पर लड़ाई लड़ रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में पिछले तीन महीनों से किसान अनिश्चितकाल के लिए दिल्ली के आसपास धरना लगाए हुए हैं, लेकिन सैकड़ों किसानों और आंदोलनों के समर्थकों को भारत सरकार और कई राज्य सरकारों के द्वारा जेलों में डाल दिया गया है और कई झूठे मामले बनाए गए हैं।
आज पूरे देश में ‘दमन विरोधी दिवस’ मनाते हुए जिला कोरबा छत्तीसगढ़ से भी निम्नलिखित मांगों को प्रेषित किया गया है।
हमें उम्मीद है कि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करेंगे।
- जेलों में बंद निर्दोष किसानों के खिलाफ दर्ज पुलिस मामलों को खारिज कर दिया जाना चाहिए और उन्हें तुरंत बिना शर्त रिहा किया जाना चाहिए।
- किसानों और उनके संघर्ष के समर्थक व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ में दर्ज झूठे पुलिस मामलों को खारिज कर दिया जाना चाहिए।
- दिल्ली पुलिस, एनआईए और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा संघर्ष में शामिल किसानों को डराने धमकाने के लिए भेजे जा रहे नोटिस को तुरंत रोका जाना चाहिए और पहले के नोटिस को रद्द कर दिया जाना चाहिए।
- दिल्ली की सीमाओं पर किसान मोर्चे की पुलिस की घेराबंदी के नाम पर आम आदमी की बंद सड़कों को खोला जाना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में बी.एल.नेताम, गजेंद्र सिंह ठाकुर, राम जी शर्मा, भूपेंद्र गोंड, ललित महिलांगे, जनपद सदस्य अनिल टंडन, तनवीर अहमद, उमाशंकर, डिकेश्वर देवांगन, दिलेश उइके, शिव कुमार यादव, शत्रुघ्न सिंह कंवर, सुभाष चंद्र कंवर, मोहन चौहान, रवि यादव, सीता राम चंद्रा शामिल थे।
Recent Comments