back to top
रविवार, जनवरी 25, 2026
होमकोरबाएसीबी पावर प्लांट 270 मेगावाट के कर्मचारियों ने घेराव कर किया प्रदर्शन

एसीबी पावर प्लांट 270 मेगावाट के कर्मचारियों ने घेराव कर किया प्रदर्शन

दो-दो माह का पेमेंट भुगतान नहीं करने पर किया गेटजाम

कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। आज सुबह 10 बजे से चाकाबुड़ा एसीबी पावर प्लांट कंपनी 270 मेगावाट के कर्मचारियों ने अपनी मासिक पेमेंट भुगतान नहीं होने को लेकर कंपनी के मुख्य गेट को जाम कर प्रदर्शन करने लगे ।

कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि लगभग 210 कर्मचारी चाकाबुड़ा एसीबी पावर प्लांट कंपनी में कार्यरत हैं जब से बैंक भुगतान लागू किया गया है कंपनी द्वारा दो-दो माह गुजर जाने के बाद एक माह का मासिक भुगतान कर रहे हैं नवंबर दिसंबर का मासिक भुगतान अभी तक नहीं किया गया है कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसे लेकर आज चाकाबुड़ा के एसीबी कंपनी के पावर प्लांट 270 मेगावाट को घेराव कर मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया गया उनके द्वारा कहा गया कि मासिक भुगतान नहीं किया जाएगा तो कर्मचारी काम पर नहीं आएंगे पावर प्लांट के प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को समझाईश करने का प्रयास किया गया लेकिन कर्मचारी अपने मासिक भुगतान को लेकर अडिग रहे शाम 5 बजे तक प्रदर्शन चलता रहा ।

कर्मचारियों ने यह भी बताया कि सफाई कर्मचारियों से साफ सफाई का काम ना करवा कर पावर प्लांट के दूसरे कामों को कराया जा रहा है सेफ्टी के नाम से कर्मचारियों को कागजातों में ही खाना पूर्ति कर रहे हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments