मजदूरों की मौलिक अधिकारों से केंद्र सरकार कर रही है वंचित -रुद्र दास महंत
संगठन ने गेवरा खदान में किया प्रदर्शन: लगभग 4 घंटे मिट्टी के काम में गाड़ियों के रुके पहिए
कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। आज ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने देशभर के मजदूरों के समर्थन में संगठन के पदाधिकारियों ने एसईसीएल कोयला खदान गेवरा में प्रदर्शन करते हुए लगभग 4 घंटे ओबी (मिट्टी) कार्य के काम में लगे हुए गाड़ियों को रोक दिया गया ।
गौरवतलब है कि देशभर के कोयला खदानों में मजदूरों के साथ केंद्र सरकार व कोल मंत्रालय ने गलत नीतियों को लागू कराने में अमादा है जिसे लेकर देशभर के ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रुप से फैसला लेते हुए 28 व 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल करने की घोषणा व आह्वान किया गया था इसे लेकर मजदूरों की हितों की रक्षा के लिए आज देशभर में संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर कोयला खदानों में बड़े पैमाने पर विरोध दर्ज कराया गया और केंद्र सरकार व कोल मंत्रालय को गलत नीतियों को लेकर जमकर कोयला खदानों में नारेबाजी किया गया और बताया गया कि मजदूरों की हितों की जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें ।
वही दूसरी ओर देशभर में मजदूरों के समर्थन में अनेकों संगठनों ने कोयला खदान में प्रदर्शन के साथ विरोध किया गया इसी कड़ी में एसईसीएल कोयला खदान गेवरा में सुबह 10 बजे से ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मजदूरों की हितों व जायज मांगों को लेकर जबर विरोध प्रदर्शन नारेबाजी के साथ किया गया संगठन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रूद्र दास महंत जारी प्रेस बयान में बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बेरोजगार मजदूरों के साथ उद्योग कोयले कंपनियों में अहित शोषण किया जा रहा है।
बेरोजगार युवा साथियों को कलेक्टर के दिशा निर्देशों के उपरांत रोजगार देने के नाम पर जानबूझकर विवाद व विषम स्थिति पैदा एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा किया जा रहा है जिसे उर्जाधानी संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और आज देशभर के कोयला खदानों के मजदूरों के समर्थन में गेवरा खदान के ओबी कार्य में लगे गाड़ियों को लगभग 4 घंटे बंद करा दिया गया उन्होंने कहा कि आज का यह मजदूर हितों की आंदोलन पूर्णता सफल रहा मजदूर ही तो है जो देश के भविष्य का निर्माण करते हैं और मजदूरों के साथ जिस तरह से उनके मौलिक अधिकारों को केंद्र सरकार व कोल मंत्रालय द्वारा हनन व वंचित किया जा रहा है बर्दाश्त से बाहर है ।
प्रदर्शन के दौरान रुद्र दास महंत, जगदीश पटेल,ललित महिलांगे मन्नू चौहान, अजय दास, बाबू राम, जितेंद्र पटेल,उदय दास, धूम दास, परमेश्वर दास, दिलहरण चौहान, श्याम दास,राजराम, रामनारायण यादव, राकेश पटेल,जयकिशन पटेल एवं संगठन के अनेक लोग उपस्थित थे ।
Recent Comments