कृष्णा नगर दीपका में निकाली गई समता रैली
कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। डॉ भीमराव रामजी आम्बेडकर जयंती के अवसर पर ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति ने दीपका के वार्ड नं0 7 कृष्णा नगर में वार्ड के सभी मोहल्लों में रैली निकालकर समरसता एवं समानता का संदेश प्रचारित किया । ए⁵⁵⁵⁴ ।
सभा को सबोन्धित करते हुए ऊर्जाधानी सन्गठन के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने कहा बाबा साहब अम्बेडकर ने जीवन भर न्याय और समानता के लिए संघर्ष किया । उन्होंने जाति भेदभाव और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिए काम किया वो भारतीय गणराज्य के संस्थापको में से एक थे उन्होंने दृढ़ता के साथ संविधान में धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव को समाप्त किया । उनके पहल पर पूना सन्धि में अनुसूचित जाति एवं जनजाति और पिछड़ों को चुनाव में ज्यादा सीटें आरक्षित किया गया ।
सभा को ललित महिलांगे ,सतीश चंद्रा , फुलेंद्र सिंह ,सीमा देवी सोनी आदि ने भी सबोन्धित किया । इस अवसर पर संतोष चौहान सुरेश महिलांगे दयाराम सोनी शिवलाल साहू विद्याधर अशोक साहू मोहम्मद इलाही राम अवतार सोनी बंसीलाल नाग अहिल्यादेवी शिवकुमारी गया बाई मीना देवी काशीनाथ शांति देवी गुरुवारी बाई मुन्नी सिंह दिपेश सोनी लखन सोनवानी तेजराम साहू पंपा साहू अंबिका साहू मुमताज इलाही शिवधारी विजय मेहता रेखा सोनी सरिता सोनी एवं अनेक लोग उपस्थित थे ।
Recent Comments