वार्ड नं 21 के मोहल्लेवासी जूझ रहे हैं 7 वर्षों से नाली के गंदे पानी की समस्या से
कोरबा (पब्लिक फोरम)। आज आम आदमी पार्टी ने कोरबा नगर निगम वार्ड नंबर 21 में सदस्यता अभियान किया गया आप पार्टी कोरबा के द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाई जा रही है पार्टी की मूल विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाने की काम पार्टी द्वारा किया जा रहा है इसी दौरान कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 21 बुधवारी बाजार के सीसी कंप्यूटर कॉलेज के बगल की मोहल्लावासी बीते 7 सालों से नाली की गंदा पानी और बरसात के समय घरों में पानी भरने की समस्या से जूझ रहे हैं समस्या का समाधान अभी तक निगम के द्वारा ने नहीं किया गया है ।
आप पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने प्रेस बयान जारी कर कह है कि वार्ड नंबर 21 में सदस्यता अभियान कर आम लोगों की सदस्यता किया गया पार्टी के मूल विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाने तथा आम लोगों को जोड़ने की काम कर रही है इसी दौरान वार्ड नंबर 21 बुधवारी बाजार के एक मोहल्ले पर मोहल्लेवासियों ने आप पार्टी के साथियों से सहयोग की अपील की और मोहल्लेवासियों ने बताया पिछले 7 सालों से नाली की गंदा पानी गली पर नदी नालों की तरह बह रहा है जिसके कारण अनेक बीमारियों और दुर्घटना का डर बना रहता है तथा बरस के समय पर घरों में पानी पसरा रहता है दूसरी नई नाली निर्माण और व्यवस्था के लिए बार-बार आवेदन निवेदन करके थक चुके हैं।
पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मोहल्लेवासियों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही निगम में मामले को लेकर जाएंगे यदि नाली का गंदा पानी गली में और दूसरा नाली निर्माण कर समस्या का निगम द्वारा निराकरण नहीं कराया जाएगा तो मजबूरनवश मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी सड़क पर संघर्ष करने पर मजबूर होगी तथा विभिन्न प्रकार के आंदोलन चलाएगा जिसका संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन के अधिकारी व शासन की होगी ।
प्रमुख रूप से प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मिलन दास दीवान जिला सह सचिव रमेश श्रीवास विधानसभा सचिव अजय कुमार पिछला वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संतोष यादव जिला उपाध्यक्ष मनोज राज ब्लॉक अध्यक्ष रमजान खान ललित महिलांगे रेखा महिलांगे पुष्पा लहरें सहोद्रा राठौर अनीता शांति प्यारी एक्का दमयंती पटेल उत्तरा राठौर जानकी साहू परदेसी एवं मोहल्लेवासी उपस्थित रहे ।
Recent Comments