बुधवार, दिसम्बर 18, 2024
होमदेशशांतिपूर्ण व संगठित तरीके से अपने विरोध-आंदोलन को तेज करें युवा -दीपंकर...

शांतिपूर्ण व संगठित तरीके से अपने विरोध-आंदोलन को तेज करें युवा -दीपंकर भट्टाचार्य

आंदोलन को बदनाम करने और दमन को वैध ठहराने का यह उन लोगों का जाना-पहचाना तरीका है, इसे नाकाम बनाएं: माले

पटना (पब्लिक फोरम)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने सेना बहाली में अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलित छात्र-युवाओं का आह्वान करते हुए कहा है कि वे शांतिपूर्ण व संगठित तरीके से अपने विरोध-आंदोलन को और तेज करें। आंदोलन की आड़ में भाजपाई-संघी अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. आंदोलन को बदनाम करने और दमन को वैध ठहराने का यह उन लोगों का जाना-पहचाना तरीका है. इसे नाकाम बनाएं।

राज्य कार्यालय, भाकपा-माले, बिहार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आज राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के बाद कल 18 जून को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. माले और महागठबंधन ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है. शांतिपूर्ण प्रतिवाद-आंदोलन को व्यापक जनता का भी समर्थन हासिल है। किसान आंदोलन से सीखते हुए धीरज के साथ मजबूत एकता का निर्माण करते हुए लगातार आगे बढ़ते रहें, जीत निश्चित है. इस सरकार को किसान आंदोलन की तरह ही अपने कदम पीछे खींचने होंगे. जाॅब के नाम पर जुमला और बहाली के नाम पर रिटायर्मेंट की नीति नहीं चलने वाली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments